Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में 2023
Intezaar Shayari hindi for Whatsapp

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है.
शब-ए-इंतज़ार की कशमकश
न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चिराग़ जला दिया,
कभी इक चिराग़ बुझा दिया
हम कर रहे हैं इंतज़ार तुम्हारा
नहीं टूटा अभी सब्र हमारा,
हम अपने वादों पर कायम हैं
लगता जल्दी होगा अब बस साथ तुम्हारा
इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा.
गर इंतज़ार कठिन है तो जब तलक ऐ दिल,
किसी के वादा-ए-फ़र्दा की गुफ़्तगू ही सही
इंतज़ार की घड़ी अब खत्म होंगी
लम्बे सफर की घड़ियाँ अब खत्म होंगी,
अब हम भी रहेंगे शहर में तेरे
अब मुलाकात जब चाहेंगे तुमसे होगी
बेहतरीन इंतज़ार शायरी
उसके इंतजार के मारे है हम बस उसकी
यादों के सहारे है हम दुनिया जीत कर क्या
करना है अब जिसे दुनिया से जीता था
आज उसी से हारे है हम.
इंतज़ार क्या होता है
तुमसे बेहतर जानते हैं,
आज भी तुम्हारी यादों में
अपने दिन रात गुज़ारते हैं
Intezaar Shayari In Hindi
एक बार मुड़कर तो देखा होता,
आंखें आज भी तेरा इंतज़ार करती है,
सुबह शाम हर पहर,खुदा से ये तेरे
लिए ही फरियाद करती है।
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
इक पल भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं.
shayari on waiting for someone in hindi
यूँ पलके बिछाकर तेरा इंतजार करते है ये वो
गुनाह है जो हम बार बार करते है जलाकर
हसरत की राह पर चिराग आरज़ू के हम
सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते है.
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
2 lines shayari on intezar
अपने लिए भी मौसमे गुल है बहार है,
जब से सुना है उनको मेरा इंतज़ार है
कहीं आके मिटा न दें इंतज़ार का लुत्फ
कहीं कुबूल न हो जाये इल्तज़ा तेरी
intezaar shayari in hindi for girlfriend
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे.
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
तेरे इंतज़ार में – टॉप इंतजार शायरी हिंदी में
था तुम्हारा इंतज़ार
दिल था कबसे बेकरार,
थी मिलने की आरज़ू तुमसे
कर रहे थे तुम्हारा इंतज़ार
इंतज़ारमें रहे तेरे
ज़िन्दगी तन्हा काट दी,
खुशियाँ सारी ज़िन्दगी मैंने
तेरे सदके में बाँट दी