Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023

हम निकलते हैं जब शान से
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से
पुराना हो गया हर अंदाज़ हमारा
पर ये मत भूलो की मैं बाप हूँ तुम्हारा
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो
उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!
देख मेरे जूते भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है
You Also Read
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बन्दा खुबसूरत भी लगता है और मासूम भी !!
जिसे निभा ना सके हम ऐसा कभी वादा नही करते,
हम अपनी बातें अपनी औकात से ज्यादा नही करते।
Attitude Shayari on Dost
हमदर्द नही बन सकते तो !!
सालो सर दर्द भी मत बनो!!
ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की !!
जो ठान लिया वो कर के रहूँगा
ये मत सोच की डर के रहूँगा…!!
डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।